-राकेश कुमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
किटी ग्रुप की महिलाओ को हाई-फाई लाइफस्टाइल दिखाकर व आई ए एस की बीवी बताकर शातिर महिला ने ₹1.5 करोड़ से अधिक की ठगी कर ली।
इंदिरा नगर की रहने वाली ठग महिला रश्मि सिंह ने आईएएस की पत्नी व हाई-फाई लाइफस्टाइल दिखाकर महिलाओ को ₹1.5 करोड़ से अधिक का चूना लगाया.
कोविड 2 से शुरू किया था वर्चुअल किटी ग्रुप, म्युचुअल फंड में पैसा लगाने को लेकर महिलाओं को किया था प्रेरित!
सोशल मीडिया पर हाई-फाई लाइफस्टाइल देखकर महिलाए आई झांसे मे, एक किटी पार्टी मे एकत्र हुई महिलाए तो खुला शातिर महिला का भेद!
बड़ी ठगी के लिए शुरूआत में महिलाओ के लगाए पैसे को प्रॉफिट के साथ लौटाकर भरोसा जीतने का आरोप।
पति को बताती थी आइएएस लेकिन मारपीट करने वाला व घर खर्च न देने वाला व्यक्ति।
कभी बेटे को पायलट बनवाने तो कभी बेटी को मेडिकल की पढ़ाई करने के नाम पर लिए थे लाखों रुपए उधार।
ठगी के पैसों से मर्सिडीज़ खरीदने का आरोप….हर 4-5 महीनो पर जाती थी विदेश।
इन्दिरानगर के बाल विहार कॉलोनी मे रहने वाली रश्मि सिंह पर ठगी के आरोप, एफ आई आर दर्ज कर पुलिस जांच मे जुटी।