संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना सफीपुर पुलिस द्वारा चोरी के जेवरात के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 04.09.2024 को वादी लल्लन पुत्र स्व० रमेशचन्द्र निवासी ग्राम सालेनगर करौंदी थाना सफीपुर जनपद उन्नाव की सूचना तहरीह पर थाना सफीपुर द्वारा मु0अ0सं0 228/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 18.11.2024 को प्र० नि० श्यामनारायण सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त गोविन्द रैदास पुत्र स्व० पप्पू रैदास निवासी ग्राम सन्तखेड़ा मजरा छूही थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 18 वर्ष के कब्जे से पायल चार अदद व चैन दो अदद व बिछिया तीन जोड़ी (छः अदद) सफेद धातु व एक अदद नाक की कील पीली धातु व 940 रुपये नगद बरामद कर अभियुक्त को हुलाशी कुआं से गिरफ्तार किया गया।