-राकेश कुमार श्रीवास्तव:प्रमुख संवाददाता
प्रतापगढ़….
*कैब चालक के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
ब्लाइंड लूट और मर्डर की इस घटना में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई का बरामद की।
बीते 1 नवंबर को कोतवाली देहात के सराय सागर के पास मिला था कैब ड्राइवर का शव।
लखनऊ से लुटेरों ने ₹3000 में प्रतापगढ़ के लिए बुक की थी कैब कार।
मृतक कैब चालक जफर अयोध्या के रुदौली थाना क्षेत्र का रहने वाला था।
सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह ने किया इस सनसनीखेज कांड का खुलासा।