संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा क्राइम टीम व थाना ठाकुरगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दो पहिया वाहन चोरों के 5 अभियुक्तगण 1 जितेन्द्र गौतम उफॅ जीतू 2 सत्यम यादव 3 सतीश मौर्या 4 कुलदीप गौतम उफॅ केडी 5 जतिन गुप्ता के पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई, चोर को गिरफ्तारी में थाना प्रभारी श्रीकांत राय की अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए, गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त हुई,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीगणों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,