-राकेश कुमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
लखनऊ : 7 नवंबर 2024
सायंकालीन सूर्यास्त की बेला पर सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ स्थित गुलाचीन पार्क में छठ मैया की पूजा आयोजित की गई। पार्क में ही आयताकार बड़ा सा गड्ढा बनाकर उसमें जल भर गंगा मैया का रूप दिया गया जिसमें खड़ी होकर के स्थानीय भक्त स्त्रियों ने व्रत रहते हुए अस्त होते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया और पूजा अर्चना की और छठ मैया जी की भक्ति के गीत गाए। किरन श्रीवास्तव तथा अन्य दर्जनों महिलाओं ने भी पूजा में भाग लिया।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्रीमती निर्मला सिंह तथा उनके पति एवं पूर्व पार्षद कमलेश सिंह उपस्थित रहे तथा ईश्वर से जनकल्याण की कामना की और स्थानीय लोगों को आश्वस्त कराया कि जो भी आपकी समस्याएं हैं हम उन्हें प्राथमिकता से हल करेंगे।
छठ मैया की पूजा कार्यक्रम की व्यवस्था तथा संचालन श्री श्री हनुमते नमः छठ समिति गुलाचीन पार्क के अध्यक्ष के के तिवारी सचिव आर के सिंह एवं सदस्य बेईमान लड्डू के महेश सिंह, राकेश कश्यप,पी पी सिंह, हरिशचंद्र मिश्रा, बृजेश मिश्रा, महेश सिंह, अखिलेश दीक्षित एच एन सिंह, आरसी सिंह,बीपी तोमर तथा हरीश सिंह टीटू मौजूद रहे और कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली।