आज हुए लोन मेला कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने 1.90 लाख हस्तशिल्पों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ का लोन दिया ।
सीएम योगी ने कहा- पैसा सर्कुलेट होता तो वैल्यू बढ़ती है । पैस जितना मार्केट में घूमेगा उतनी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी । ई-कॉमर्स जैसी संस्थाओं से जुड़कर कार्यक्रम आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी । आज 16 हजार करोड़ का ऋण वितरण किया गया। 25 सितम्बर के पहले फिर ऐसा भव्य कार्यक्रम होगा । मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बैंको से आग्रह कि जो लोग लोन ले रहे हैं उन्हें डिजिटल बैंकिंग से भी जोडें ।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी में बेरोजगारी दर 18 फीसदी से अधिक थी जो अब 3 फीसदी से नीचे आ चुकी है. यूपी में सबसे अधिक युवा हैं तो सबसे अधिक अकांक्षाएं भी होंगी । हम जल्द ही प्रदेश के हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी, रोजगार, स्वत: रोजगार से जोड़ने की कार्ययोजना लेकर आ रहे हैं ।