संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना सफीपुर पुलिस द्वारा 01 अदद बैटरा व 01 अदद इन्वर्टर व 01 अदद साइकिल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 26.10.2024 को अरशद अली पुत्र अशगर अली नि० मोहल्ला सैयदवाडा, कस्बा व थाना सफीपुर, जनपद-उन्नाव द्वारा थाना सफीपुर पर तहरीरी सूचना दी गई कि दिनांक-25.10.2024 को प्रार्थी अपने मूल आवास सैयदवाड़ा, सफीपुर पहुंचकर मकान का ताला खोलकर आवास के अंदर गया तो देखा कि मकान के अंदर बरामदे में लगा इनवर्टर तथा इनवर्टर का बैटरा गायब था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सफीपुर पर मु0अ0सं0 275/24 धारा धारा 305/331 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया। दिनांक 28.10.2024 को उ0नि0 अनुपम सिंह भदौरिया मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त नारेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र कुन्नू निवासी मो० मियाबाजार गढी कस्बा व थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र 20 वर्ष के कब्जे से 01 अदद बैटरा व 01 अदद इन्वर्टर व 01 अदद साइकिल बरामद कर अभियुक्त को करबला मोड पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।