उन्नाव।।उत्तरप्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोशियेशन वामा सारथी के बैनर तले एवं पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजन के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डा० अभिषेक श्रीवास्तव फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के दिनचर्या के बेहतर बनाने हेतु विभिन्न प्रकार की व्यायामों की जानकारी दी गई तथा शरीर में होने वाले मासपेशियों के विभिन्न प्रकार के दर्द को सही करने संबन्धी व्यायाम भी बताये गये। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं परिवारीजन द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को भी फिजियोथेरेपिस्ट अभिषेक जी से पूछा गया, जिसका निराकरण उनके द्वारा किया गया। प्र०नि० संतोष कुमारी सिंह, वामा सारथी से हे०का० सुरेखा शर्मा व हे०का० संगीता वर्मा का विशेष योगदान रहा तथा कार्यक्रम का समन्वयन डा० आशीष श्रीवास्तव को-ऑर्डिनेटर वामा सारथी के द्वारा किया गया।
Related Articles
Check Also
Close