जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने जम्मू एण्ड कश्मीर में सरकार बनाने के लिए जम्मू एण्ड कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के प्रेसिडेंट डॉ फारूक अब्दुल्ला के पत्र के आधार पर 16 तारीख को उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में शपथ ग्रहण करने का न्योता दिया है। उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार को जे एंड के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट तारीक हमीद कार्रा, सीपीएम के सेक्रेटरी जी एन मलिक, आम आदमी पार्टी के नेशनल सेक्रेट्री पंकज कुमार गुप्ता और कुछ निर्दलीय विधायक प्यारेलाल शर्मा सतीश शर्मा मोहम्मद अकरम डॉक्टर रामेश्वर सिंह और मुजफ्फर इकबाल खान का समर्थन प्राप्त हो गया है
आवश्यकता अनुसार अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाया जा सकता है। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शेर-ए- कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC ) में 16 अक्टूबर 2024 को दिन में 11.30 बजे निर्धारित किया गया है।