संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 23.06.2024 को अश्वनी गौतम पुत्र चन्द्रशेखर गौतम कंचन नगर बी शुक्लागंज (उन्नाव) द्वारा सूचना दी गई कि रात करीब 11.30 बजे अपने कार्यालय से सारा कार्य खत्म करने के पश्चात राजधानी मार्ग होते हुए कंचन नगर जा ही रहा था तभी कंचन नगर मोड पर एक ठेले से आम खरीदने लगा इतने में करीब तीन मोटर साइकिलो से सूरज निषाद पुत्र श्रीपाल नि० आजाद नगर मुन्ना माईकल पुत्र अज्ञात नि० रिश्री नगर, सूरज उर्फ चीनू पुत्र अर्जुन नि० आजाद नगर, नरेश उर्फ कल्लू पुत्र काली दीन नि० आजाद नगर तथा चार से पाँच अज्ञात लोगो ने कंचन नगर मोड पर प्रार्थी के साथ मारपीट की और वहां से भाग गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 296/24 धारा 143/147/148/307/323/504/506/34 भा०दं०वि० व 3 (2) 5 एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया। दौराने साक्ष्य संकलन मनीष पाण्डेय उर्फ शिवम पाण्डेय पुत्र रमेश कुमार पाण्डेय निवासी गायत्री नगर, भातूफार्म थाना गंगाघाट, उन्नाव का नाम प्रकाश में आया, जिसे आज दिनांक 13.10.2024 को सरैया वाटिका के सामने से गिरफ्तार किया गया।