….
नगर पंचायत मोहनलालगंज के मऊ में बेशकीमती सरकारी भूमि गाटा सं.1732 पर बिना शासन की अनुमति के ईओ मनीष राय ने पास किया अवैध सीसी मार्ग का टेंडर
उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भी नही मान रहे ईओ मनीष राय व दबंग ठेकेदार
पूरे प्रकरण की भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी ने उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत कर प्रस्तावित अवैध सीसी रोड को निरस्त करने की मांग
उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज ब्रजेश वर्मा ने पूरे प्रकरण में ईओ मनीष राय से तलब किया स्पष्टिकरण
नगर पंचायत मोहनलालगंज द्वारा मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के धन का किया जा रहा दुरुपयोग
उच्चाधिकारियों सहित जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के बाद भी आनन फानन में कर दिया सरकारी भूमि पर अवैध रास्ते का टेंडर
ईओ मनीष राय व ठेकेदार की सांठ-गांठ से तीन दिन की हुई सरकारी छुट्टियों का लाभ उठाते हुए ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में शुरू किया गया सरकारी भूमि गाटा सं.1732 से अवैध रास्ता बनाने का काम