आज दिनांक 09.10.2024 को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त (यातायात) के निर्देशन में पार्किंग नंबर 6 ट्रांसपोर्ट नगर , लखनऊ में ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) इंद्रपाल सिंह , विशिष्ट अतिथि के रूप में उप निरीक्षक अभय कुमार राय एवं उप निरीक्षक सूरज पांडे तथा प्रशिक्षक के रूप में सुमित मिश्रा सेफ्टी मैनेजर ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ एवं डीपीएस व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबर अली,एचपी यादव,अमित राजपूत,बृजेश श्रीवास्तव दीपू भाटिया उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में ट्रांसपोर्टर एवं उनके ड्राइवर सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, सीट बेल्ट का सही उपयोग आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त इंद्रपाल सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ट्रांसपोर्टर एवं ड्राइवर को सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता के लिए शपथ दिलाई गई।