कानपुर।।जनपद के नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित हाइवे पर खड़े डंपर में लोहे के एंगल लेकर जा रहा लोडर घुसा।हादसे में लोडर चालक व क्लीनर की हुई मौत। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो की शिनाख्त कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए।
मंगलवार को थाना क्षेत्र स्थित हाइवे पर लखनऊ की ओर से कानपुर की तरफ जा रहा एंगल लदा लोडर अनियंत्रित होकर खड़े डंपर में जा घुसा।जिसमे लोडर चालक मंजीत पुत्र जोगराज निवासी बीहट बिरम थाना मछरेहटा सीतापुर व क्लीनर मो शाकिब पुत्र मो शफीक जनपद फैजाबाद की दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकलवाया।दोनो शवो की शिनाख्त कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दे कर दोनों शवों को मोर्चरी में भेज दिया।