लखनऊ । आजमगढ़ और रामपुर में भाजपा की जीत से राष्ट्रपति चुनाव को की एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुरमू को फायदा मिलेगा प्रदेश से 2 सांसदों के जीतने से जहां भाजपा के मतों में 1400 की वृद्धि हुई है वहीं सपा के इतने ही वोट कम हुए हैं राष्ट्रीय चुनाव में सांसद के 1 वोट का वेटेज 700 है देश में सबसे ज्यादा सांसद सांसद यूपी से चुने जाते हैं चुनाव जीतने के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा 64 सांसद हो गए हैं उसके सहयोगी अपना दल के दो सांसद हैं सपा के सांसदों की संख्या 5 से घटकर 3 रह गई है यूपी में विधायक के वोट का वेटेज भी देश में सबसे ज्यादा 208 है ।
Check Also
Close