अमेठीअयोध्याइटावाउत्तर प्रदेशउन्नावकानपुरजालौनप्रायगराजफतेहपुरबाराबंकीरायबरेलीलखनऊहरदोई

33000 मरे हुए लोग ले रहे पीएम सम्मान निधि

रायबरेली । जिले में 33936 ऐसे किसान हैं जो दस्तावेजों में मृत होने के बाद भी पी एम सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं कृषि निदेशालय लखनऊ से भेजी गई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है निदेशालय की तरफ से भेजी गई सूची के आधार पर कृषि विभाग जिले की 6 तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर मृतक किसानों का सत्यापन कराने के लिए कहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी योजना के तहत हर साल में हर किसान के खाते में ₹6000 भेजे जा रहे हैं जून माह में कृषि निदेशालय से उपनिदेशक कृषि कार्यालय को किसानों की सूची भेजी है जो पीएम सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं लेकिन उनकी मौत हो चुकी है निदेशालय के पत्र पर कृषि विभाग कृषि विभाग ने सालोन, लालगंज, रायबरेली, डलमऊ, ऊंचाहार, महाराजगंज तहसील उप जिलाधिकारियों को मृतक किसानों की सूची देखकर सत्यापन कार्य कराने के लिए कहा है अफसर बताते हैं कि तहसील के सत्यापन के बाद ही पता चल पाएगा कि किस मृतक किसान ने कितनी पीएम सम्मान निधि का लाभ लिया है यह पता चलने पर संबंधित पैसे की वसूली उनके परिवारजनों से कराई जाएगी यह सिर्फ रायबरेली से नहीं बल्कि प्रदेश के सभी जिलों में निदेशालय की तरफ से किसानों की सूची भेजकर करने की कहा गया है जाहिर है कि पीएम सम्मान निधि का लाभ लेने में भी मानकों को ताक पर रखा जा रहा है ।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button