उल्लास-उमंग के माहौल में सब मिलकर करें प्रयास, ताकि न हो कोई अप्रिय घटना-CM
नवरात्र से छठ तक 24×7 अलर्ट रहे पुलिस और प्रशासन-CM
बीते वर्षों से सबक लेकर बनाएं कार्ययोजना, बढ़ानी होगी पुलिस पेट्रोलिंग-CM
अगले दो दिन में दुर्गा पूजा कमेटियों से संवाद करें,
आस्था को आहत करने वाली न हो कोई घटना,
सड़क खोद कर पंडाल न बनाया जाए, पंडाल बनाते समय यातायात की सुगमता का रखें ध्यान-CM
दीपावली से पहले उज्ज्वला योजना के हर लाभार्थी के घर पर होगा निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर-CM
बीट सिपाही-हल्का इंचार्ज से लेकर वरिष्ठ अधिकारी सड़कों पर उतरे, आम जन को हो सुरक्षा का अहसास-CM
वरासत, नामांतरण, पारिवारिक बंटवारा, पैमाइश से जुड़े मामलों के निस्तार में न हो देरी, तत्काल हो समाधान-CM
पर्व-त्योहारों पर ग्रामीण रूट पर बढ़ाएं बसें, सड़क पर न दिखें डग्गामार, खस्ताहाल बसें-CM
रेलवे ट्रैक को बाधित करने के प्रयासों में बड़ी साजिश की आशंका,
चौकीदार जैसे इंटेलिजेंस सिस्टम को सक्रिय बनाना जरूरी-CM !!