सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। तहसीलदार रामाश्रय की अध्यक्षता में बांगरमऊ तहसील के जनसभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
तहसील स्तरीय आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए यूनिसेफ की बीएमसी संजू झा ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के साथ ही 0 से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण का प्रतिरोध करने वाले परिवारों को प्रोत्साहित किए जाने की चर्चा भी की गई। इसके अलावा बैठक में बांगरमऊ ब्लॉक, फतेहपुर 84 ब्लॉक, व गंजमुरादाबाद ब्लॉक की समीक्षा भी की गई। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी फतेहपुर 84 अनिल कुमार सिंह, चिकित्सा अधीक्षक फतेहपुर 84 डॉक्टर संजीव कुमार, चिकित्सा अधीक्षक गंजमुरादाबाद डॉ मंजेश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सचान सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।।