उन्नाव।।थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस, थाना माखी व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ मे एक शातिर लुटेरे को लूट के 75 हजार रुपये व एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।बता दें फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में बीते 9 सितंबर को एक सीएससी संचालक दुकान बंद करके घर लौट रहा था, इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने उसे नगदी लूट ली थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए आईजी रेंज लखनऊ ने निरीक्षण किया था और खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया था। बीती देर रात पुलिस टीम ने घटना में शामिल एक आरोपी को पकड़ा नगदी बरामद करने के दौरान पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
गुरुवार को समय करीब 04.20 बजे थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी उगू रेलवे क्रासिंग के आगे पुलिया के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार अज्ञात युवको द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गई, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ मे एक युवक के पैर में गोली लगी है तथा उसका एक अज्ञात साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मुठभेड़ में घायल युवक की पहचान अश्वनी कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बढ़ी बाजार थाना सफीपुर जनपद उन्नाव के रुप में हुई है, घायल अश्वनी उपरोक्त को सीएचसी फतेहपुर चौरासी में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ में अश्वनी द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह दिनांक 09.09.2024 को छगनू प्रसाद पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम टिकरा जनपद उन्नाव के साथ थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राम सुक्खू खेड़ा के पास हुई लूट की घटना में शामिल था, उपरोक्त घटना के संबन्ध में थाना फतेहपुर चौरासी पर मु0अ0सं0 258/2024, धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्त के कब्जे से माल मुकदमाती 75,000 रुपये पासबुक, आधार कार्ड, पिट्टू बैग बरामद हुआ है। मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2), 109बीएनएस व 3/25 आर्मस एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। मौके से फरार अभियुक्त व लूट की घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास सहित आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।