सचिन पाण्डेय
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा एवं वामा सारथी इंदरा जी की अध्यक्षता में रिजल्ट पुलिस लाइन उन्नाव में विभिन्न स्थानों में स्थित महिला हेल्थ डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त महिला थाना से 10, परिवार परामर्श केन्द्र से 06 थाना सफीपुर, थाना औरास से 05-05, थाना बांगरमऊ व थाना बेहटा मुजावर से 02-02 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया।
उपरोक्त पुनीत कार्य में डा० आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों में डा0 मनीष सिंह सेंगर, संजय चौरसिया, डॉ० एस के पाण्डेय, डॉ अवरासर हुसैन, डॉ० शशी रंजना अग्निहोत्री, डॉ० राजेन्द्र सिहं सेंगर, डॉ० तब्सुम नफीस एवं सहयोगी शिवेन्द्र सिंह चौहान, डॉ० सगीर अहमद व पुलिस टीम से महिला थानाध्यक्ष अर्चना, म०उ०नि० मिथिलेश कुमारी, म0का0 पूजा शर्मा, म०का० लक्ष्मी, म०का० अंशू रानी, म०का० साधना, म०का० मीनू, म०का० अंजूला, म०का० प्रीति, म0का0 राधिका शर्मा, म0का0 सेविका, म०का० सुमन, म०का० रूबी, म0का0 प्रीति, म०हे0का0 कमलेश का विशेष योगदान रहा।