उन्नाव।।थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 04.09.2024 को उ0नि0 हरिन्द्र प्रसाद मय हमराह फोर्स द्वारा थाना बागरमऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 264/24 धारा 191(2)/191(3)/190/109(1)/ 324V/118(1)/110/115(2)/352/74/333/351 (3) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. दिलशाद पुत्र रज्जाक उम्र करीब 49 वर्ष 02. सोहील पुत्र रज्जाक उम्र करीब 39 वर्ष 03. सोफील उर्फ सुफील पुत्र इसरार उम्र करीब 34 वर्ष निवासीगण ग्राम मऊ थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव को ग्राम मेहंदीपुर थाना क्षेत्र मल्लावां जनपद हरदोई से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।