संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस ने मुखबिर खास ने बताया कि 2 व्यक्ति जो चोरी के ई रिक्शा के साथ मड़ियांव पुल के नीचे झुग्गी-झोपड़ी के पास से कहीं बेचने लिये जा रहा है, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने मुखबिर खास सूचना पर पुलिस टीम को गठित कर रवाना किया, मुखबिर की बताया हुई जघा पर पहुंच कर दोनों चोरों को किया गिरफ्तार, नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 सतीश, निवासी ग्राम पलिया थाना कमलापुर जनपद सीतापुर,2 सुभाष निवासी अकबरपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर,हालपता 60 फिटा रोड निषी हास्पिटल के पास झुग्गी-झोपड़ी थाना जानकीपुरम लखनऊ, कब्जे से 5 चोरी के ई रिक्शा व 6 चोरी की बैटरी, एवं 1 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई, थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा की कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़काम, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीगण को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,