उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र में मनाया गया दादी प्रकाशमणि स्मृति दिवस

शिवम शर्मा


उन्नाव।।बांगरमऊ नगर के ब्लॉक रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र में आज दादी प्रकाशमणि स्मृति दिवस मनाया गया। इस मौके पर राज योग केंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी सरला बहन ने उपस्थित साधकों से दादी जी के पदचिन्हों पर चलकर आध्यात्मिक ज्ञान का खजाना भरपूर करना है और संस्कार से संसार का परिवर्तन करना है।

स्मृति दिवस पर ब्रम्हा कुमारी सरला बहन ने संस्मरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि दादी प्रकाशमणि अपने जीवनकाल में नंबर एक छात्र, शिक्षक व सेवाधारी रहीं। उनकी पवित्रता उनके नयनों में दिखाई पड़ती थी। वह निर अहंकारी थीं और कहा करती थीं कि देश-विदेश की सभी सेवाएं परमपिता परमात्मा की ही देन हैं, वह तो निमित्त मात्र हैं। बहन सरला ने साधक बहनों- भाइयों से कहा कि मन और बुद्धि को सदैव शुद्ध व परमात्म स्मृति स्वरूप तथा एकाग्र रखना है। आध्यात्मिक ज्ञान का खजाना कमाना है, गंवाना नहीं है और संकल्प, बोल तथा कर्म में लाइट और माइट रहना है। जिससे हम माया के बंधन से मुक्त हो सकें। कार्यक्रम में महेश फौजी, सावित्री सिंह,सरोज, उमा, अर्चना मिश्रा, मालती, निर्मल बाबू ,रेनू , शशि गुप्ता, रमेश अखिल रस्तोगी, निर्मल बाबू, प्रीति सिंह,रामपाल, अरविन्द कनौजिया, नरेंद्र यादव, शुभम गुप्ता, हरि स्वरुप कुशवाहा,राधा बाजपेई आदि सैकड़ो जिज्ञासु उपस्थित रहे।।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button