शिवम शर्मा
उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना के समय बाइक सवार राकेश डंपर से टकराकर सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राकेश के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। राकेश के चाचा ने बताया कि राकेश की शादी छह साल पहले हुई थी। राकेश की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अचलगंज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।