संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज को मुखबिर खास की सूचना पर,घैलापुल के पास से चार साइबर ठग,1 अभिषेक शुक्ला,नि0 प्लांट न0 3 इब्राहिम नगर डिडौली थाना मड़ियांव लखनऊ,2 दिव्याशू श्रीवास्तव,3 अभिषेक कुमार रावत,4 अरविन्द कश्यप,नि0 केशवनगर फैजुल्लागंज गहला थाना मड़ियांव लखनऊ,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,