लखनऊ। कोतवाली पुलिस मोहनलालगंज को मिली बड़ी कामयाबी, बाइक चोरों का किया पर्दाफाश।। उन्नाव के पुरवा इलाके के रहने वाले युवक चला रहे थे बाइक चोरी का पूरा गैंग।।
चोरी की दस बाइकों के साथ सरगना समेत साथी किया गया गिरफ्तार।
लखनऊ जनपद में आकर मोहनलालगंज, पी.जी.आई, सरोजनीनगर, आशियाना, कृष्णानगर क्षेत्र से करते थे बाइक चोरी उन्नाव के एक कबाड़ी समेत स्थानीय लोगो को कम दामो में बेच देते थे चोरी कि बाईके।। चोरी की हुई बाइकों को नेपाल में ले जाकर बेचता था सरगना, सरगना पर विभिन्न थाना क्षेत्रो में दर्ज मिले डेढ दर्जनकेकरीबचोरी के मुकदमें।।
डीसीपी तेज स्वरूप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व एडीसीपी शंशाक सिंह व ACP राधारमण सिंह के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर आलोक राव व पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता।