सचिन पाण्डेय
उन्नाव।बांगरमऊ नगर के मोहल्ला (गोल कुआं) गुलाम मुस्तफा निवासी कुछ अराजक तत्वों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे की बाउंड्री वॉल तोड़ डाली। अस्पताल के एक चिकित्सक ने बाउंड्री वॉल तोड़ते समय एक व्यक्ति को पहचाना है। चिकित्सा अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर अराजक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार द्वारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को सौंपी गई तहरीर में कहा गया है कि आज बुधवार को दोपहर के समय मोहल्ला (गोल कुआं) गुलाम मुस्तफा निवासी मोहम्मद फैज पुत्र इरशाद अपने अन्य ख़ास लोगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे की बाउंड्री वॉल तोड़ने लगा। खटपट की आवाज सुनकर अस्पताल के परामर्श दाता डॉ सुनील राठौर ने बाउंड्री वॉल तोड़ने से रोका और मामले की सूचना चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार को दी। चिकित्सा अधीक्षक द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि अस्पताल की बाउंड्री वॉल टूट जाने से सभी चिकित्सा कर्मियों को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने अराजक तत्वों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर बाउंड्री वॉल तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।