सचिन पाण्डेय
उन्नाव। कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला एक ट्रैक्टर चालक उन्नाव के फतेहपुर चौरसी थाना क्षेत्र में ईट लादकर जा रहा था। इसी दौरान शिवराजपुर मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक उसी के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है घटना की जांच पड़ताल की है। जानकारी के अनुसार कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के आगापुर गांव का रहने वाला सर्वेश कुमार (32) पुत्र देवी प्रसाद पेशे से चालक था। वह ट्रैक्टर ट्राली में ईट लाकर फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के काली मिट्टी शिवराजपुर मोड होते हुए कानपुर की तरफ जा रहा था। तुरना मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। जिससे सर्वेश उसी के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी थाना पुलिस को हुई। मौके पर पहुँची पुलिस ने जेसीबी मंगाकर ट्राली ट्रैक्टर को हटाया। उसके नीचे से सर्वेश के शव को निकलवाने के बाद कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौत की खबर मिलते ही कानपुर से परिजन मोर्चरी हाउस पहुंचे और रो रो कर बेहाल होते रहे।