सचिन पाण्डेय
उन्नाव। आसीवन ब्रांच शारदा नहर में बीते सोमवार सुबह जयएक किशोरी का शव पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर जांच के बाद ग्रामीणों से पहचान कराई। पहचान न होने पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। गुरुवार को परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई तो उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उसकी शिनाख्त करने के साथ ही हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा को सुरक्षित किया गया है। आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज सफीपुर मार्ग स्थित नहर पुल के पास एक किशोरी का शव पानी में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मोर्चरी भिजवा दिया। कोशिश की शिनाख्त की जा रही थी। गुरुवार को बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के माखन खेड़ा माजरा रानी ग्रांट के रहने वाले रामगोपाल ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर बेटी संध्या के रूप में किशोरी की शिनाख्त की।