देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। पुरवा कोतवाली अंतर्गत उन्नाव-दही मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर रोड किनारे पंचर की दुकान में घुस गया। इस दौरान दुकान में मौजूद एक वृद्ध व किशोर की मौके पर मौत हो गई। चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला।हादसे की खबर मिलते परिजनों में कोहराम मच गया। नाराज परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। बता दें कि पुरवा कोतवाली अंतर्गत उन्नाव-पुरवा मार्ग पर पावर हाउस के पास इसरार की सड़क किनारे पंचर की दुकान है। इसमें शनिवार रात कोतवाली क्षेत्र के दलीगढ़ी मोहल्ला निवासी निसार देखभाल के लिए रुकता है।शनिवार शाम वह दुकान पर था। वहीं पास में भूपतीपुर गांव निवासी ओमप्रकाश का बेटा सौरभ भी था। सौरभ के पिता ने अभी हाल में पावर हाउस के पास मकान बनवाकर रहने आए थे। वह कक्षा नौ का छात्र था।शनिवार रात आठ बजे उन्नाव से आया एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया और निसार व सौरभ को रौंद दिया। इसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई। जब लोग दौड़े तो चालक डंपर लेकर भाग निकला।घटना की जानकारी पर एसडीएम रणवीर सिंह व सीओ सोमेंद्र विश्वास पहुंचे लेकिन, भीड़ सड़क से हटने को तैयार नहीं हुई। खबर लिखे जाने तक एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह लोगों को शांत कराने में जुटे हैं। वहीं जाम और हंगामा बढ़ता देख मौरावां, असोहा व दही थानों का फोर्स भी बुला लिया गया है।