सचिन पाण्डेय
उन्नाव।गरीब और अनाथ बेटी का विवाह राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के अध्यक्ष अंकित शुक्ला व मीडिया प्रभारी विमल व सदस्याओं ने पंच धाम मंदिर में पूरे हिन्दू रीति-रिवाज उसका विवाह कराया इसके साथ ही गृहस्थी का सामान और गहने भी भेंट किए इस दौरान एक दूसरी कन्या का कन्यादान भी संस्था की महिलाओं ने किया राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाजसेवा है जैसे असहाय गरीब बच्चो निःशुल्क शिक्षित व बेटी के विवाह कराना व सहयोग देना व पेंशन प्रतिदिन सैकड़ों लोगो को भोजन कार्य व आपदाग्रस्त मे सहयोग करना संस्था ने असहाय अनाथ व गरीब बेटी तनु का विवाह संपन्ना कराया उसके माता-पिता का निधन कुछ दिन पहले हो गया था बेटी के पिता मंदिर में चौकीदारी करते थे जब संस्था के सदस्यों को सूचना मिली तो अंकित शुक्ला ने आगे बढ़कर कन्या की मदद करने का निर्णय लिया संस्था परिवार के साथ विवाह के सभी कार्यक्रमों मे सम्मिलित होकर रीति-रिवाजों के साथ विवाह कराया। घर गृहस्थी में काम आने वाले सामान व गहने जैसे मंगलसूत्र, पायल, बिछिया तथा बर्तन उपहार स्वरूप भेंट किए। सामूहिक विवाह सम्मेलन में आयोजित इस विवाह के साथ एक दूसरी कन्या को भी कन्यादान के रूप में पायल बिछिया और बर्तन दिए गए। उक्त कार्य में पदाधिकारी अनिल सनी बिंदु शास्त्री, सरोज रघुवंशी, सीमा पलिया, विजया ठाकुर, आशा राठी, सीमा गुप्ता, विजया राजे, रीता सिंघल, समीक्षा मंगल रामचन्द्र वर्मा शास्त्री एवं विमल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। इसके साथ ही सभी सदस्यों को सकोरे बांटे, जिससे सभी अपनी छत पर उनमें पानी भरकर पक्षियों के लिए रख सकें। अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में ऐसा पुण्य कार्य करके दिल को सुकून मिलता इसी प्रकार से जनप्रतिनिधि भी इस तरह कार्य करे तो कोई भी परिवार अनाथ निर्धन नही रहेगा।