सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। नवाबगंज अजगैन पावर हाउस में कार्यरत उप खंड अधिकारी रुद्र प्रताप व अवर अभियंता आशुतोष तिवारी ने बताया सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार की आरडीएसएस योजना के अंतर्गत लाइनों का सुदृढनीकरण कार्य होना प्रस्तावित है ।33 केवी लाइन अजगैन जो 220 केवी उपकेंद्र सोनिक से अजगैन तक आती है उस लाइन का तार बदलने का कार्य प्रस्तावित है जिसके कारण 33 केवी लाइन बृंदाबन बटलर 33/11 केवी उपकेंद्र अजगैन एवं 33/11 केवी उपकेंद्र सोहरामऊ के समस्त फीडर (नवाबगंज, रायपुरगड़ी, नवई, अजगैन, बनी, आशा खेड़ा,बजेहरा, सोहरामऊ, सी हॉक, ई स्पेस, आनंदी मैजिक वर्ड, कत्था फैक्ट्री) की सप्लाई प्रातः9:00 बजे से 1:00 बजे तक पूर्णतः बंद रहेगी यह कार्य कल दिनांक 10 जून 2024 कार्य किया जाना प्रस्तावित है वहीं उपभोगताओं को हो रही असुविधा के लिए उप खंड अधिकारी रुद्र प्रताप ने खेद जताया है।और राष्ट्रहित में बिजली बचाएं।अनावश्यक बिजली के बल्ब और बिजली उपकरणों को बंद करने को कहा है।बिजली के कटे तारों को बिना सावधानी के न छुएं।