मैनपुरी में किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदपुर में शादी की दावत में भाग लेने पहुंचे 60 से अधिक ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए
किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदपुर मनिगांव निवासी मुन्नालाल जाटव के पुत्र श्यामवीर की शादी के मंडप की दावत रविवार को हुई थी। दावत में आसपास गांव के लोग, रिश्तेदार शामिल हुए थे। सब्जी पूड़ी से जुड़ी इस दावत को खाने के बाद रात 9 बजे के करीब लोगों को पेट दर्द की शिकायत शुरू हो गई और उल्टियां होने लगी। देखते ही देखते 60 से अधिक लोग बीमार पड़ गए।
लोग बीमार पड़ने शुरू हुए तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बीमार लोगों को किशनी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। दावत की वस्तुओं के सैंपल लिए गए हैं। जांच के बाद पता चलेगा कि लोग किस वजह से बीमार पड़े। अत्यधिक गर्मी में दावत खाने से ये लोग बीमार पड़ सकते हैं। दावत में किस तरह की वस्तुओं का प्रयोग हुआ है इसकी जांच कराई जा रही है। हो सकता है सब्जी खराब हो या फिर पूड़ी बनाने में जिस ऑयल का प्रयोग किया गया उसमें कोई कमी हो। जो भी कारण हो वह जल्द ही बाहर आएगी ।