देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।थाना सफीपुर द्वारा दहेज अधिनियम व दुष्कर्म के दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
वादिनी द्वारा अपने ससुराली जनों पर दहेज की मांग व दुष्कर्म किये जाने के आरोपो के सन्दर्भ में थाना सफीपुर पर मु0अ0सं0 47/2024 धारा 498ए/323/506/376डी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट बनाम चार नामजद व अन्य ससुरालीजन नाम पता अज्ञात पंजीकृत कराया गया था ।
दिनांक 24.05.2024 को प्र0नि0 श्याम नारायण मय हमराह पुलिस फोर्स के द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे वांछित दो अभियुक्त 1. मेवालाल पुत्र स्व0 बलदेव उम्र 45 वर्ष 2.लालता प्रसाद पुत्र मिश्रीलाल उम्र 34 वर्ष नि0गण ग्राम महमदखेड़ा थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव को हुलासी कुंआ से गिरफ्तार किया गया ।