संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा,थाना हुसैनगंज पुलिस ने, वादी मुकदम विनोद कुमार जायसवाल की, तहरीर के आधार पर दोपहिया वाहन एक्टिवा चोरी हो जाने के संबंध में पंजीकृत कराया, उसी समय मुखबिर की सूचना मिली, आप जिनकी तलाश कर रहे हैं दो व्यक्ति लेकर भल्लर की खेत के पास खड़े होकर गाड़ी बेचने की बातचीत कर रहे हैं, थाना प्रभारी रामकुमार गुप्ता, के निर्देश पर पुलिस टीम को गठित कर रवाना किया, पुलिस टीम पहुंच कर दबे पांव जाकर घेरघार के दोनों शातिर चोरों को पकड़ लिया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम आरोपी सारिक खान, निवासी मकान नंबर 536, 247 मक्कागंज थाना हुसैनगंज लखनऊ,2 नूर मोहम्मद, निवासी खतरा पानी टंकी के पास थाना मढ़ेगंज लखनऊ, कब्जे से चोरी की एक्टिवा बरामद किया, गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता, इस क्रम (मध्य) क्षेत्र में, डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना हुसैनगंज प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयो को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है,