उन्नाव।।सड़क किनारे नोटों की कतरन भरी बोरी मिलने से लोगो के उड़े होश। हर जगह हो रही चर्चा। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये नोटो की बोरी किसने फेंकी।
आपको बताते चले कि जनपद के गंजमुरादाबाद कस्बे में उन्नाव हरदोई मार्ग पर मशरूम प्रधान की मार्केट के सामने सड़क किनारे लोगों ने प्लास्टिक की सफेद बोरी बंधी देखी तो उसे खोलने की सोची। जब लोगों ने बोरी को खोला तो उनके होश उड़ गए। कतरन में 200,500और 100 रुपये के नोटों की कतरन भरी थी। हालांकि लोगों के बताए अनुसार कतरन की कटिंग ऐसी है जिसे किसी मशीन से काटी गई हो।