बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से आज बंद का आहवान दिया गया है अग्निपथ स्कीम के विरोध का आज चौथा दिन है
एक तरफ भाजपा के साथ सरकार चला रही जेडीयू ने इस मसले पर पुनर्विचार की बात कह दी है तो वहीं गठबंधन का ही हिस्सा जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ ने बंद का समर्थन किया है।
और लगातार उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा समेत 10 से अधिक राज्यों में विरोध जारी है। शु्क्रवार को बिहार में कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को फूंक दिया था। इसके अलावा यूपी के बलिया में भी एक ट्रेन की कुछ बोगियों को जला दिया गया था। वहीं तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तो उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी और इसमें एक शख्स की मौत हो गई थी।
अब आम आदमी पार्टी ने भी प्रदर्शन का एलान किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ राजधानी के जंतर मंतर पर 20 जून को संयुक्त आंदोलन किया जाएगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ राजधानी के जंतर मंतर पर 20 जून को संयुक्त आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अग्निपथ योजना के विरोध में 20 जून को सुबह 11 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर संयुक्त आंदोलन किया जाएगा।’
अग्निपथ स्कीम के विरोध को लेकर केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरण का कहना है कि इसे सही मंशा से लाया गया था, लेकिन कुछ लोग समझ नहीं पा रहे हैं। इसी के चलते इसका विरोध हो रहा है।
Sorry, there are no polls available at the moment.