बुलंदशहर में केंद्र द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए गुरुवार को सेना में भर्ती के अकांक्षी युवाओं ने प्रदर्शन किया । इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने इस योजना को रद्द करने की मांग की और ‘अग्निपथ योजना वापस लो’ के नारे लगाए थे । सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, “युवा साथियो, ‘अग्निपथ योजना’ आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी । आप किसी बहकावे में न आएं. मां भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे ‘अग्निवीर’ राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे और यूपी सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी । जय हिंद ।”
वहीं, इस दौरान अक्षय रावत नामक युवक ने मीडिया से बातचीत में कहा था, “भारत सरकार ने हमसे हाथ जोड़कर वन रैंक वन पेंशन के नाम पर वोट मांगा था और आज नो रैंक नो पेंशन का ड्रामा बनाकर हम युवाओं को बेरोजगारी में डाल दिया है. हम यह तानाशाही नहीं सहेंगे । “