सचिन पाण्डेय
उन्नाव। फतेहपुर 84 दरगाह हजरत भोलेपीर शाह वारसी के मजार पर सालाना उर्स की दरगाह हजरत भोलेपीर शाह वारसी का उर्स 34 मनाया गया।कब्बाली के कलामों से खुश होकर लोग मस्ती में झूम उठे। उर्स में हाजिर अकीदतमंदों व जायरीनो ने मजारे मुबारक पर गुलपोशी व चादरपोशी कर अपने अपने मुफाद की मन्नतें व दुआये मांगी साथ ही वतन व कौम की सलामती के लियें भी दुआये खैर की गई।
सुना जाता है कि हजरत भोलेपीर शाह बाबा वारसी दरगाह पर सभी धर्मों के अकीदतमंद आकर हाजरी करते हैं यहां उर्स के अलावा भी अकीदतमंदों की भीड दिखाई देती है। लोगो का मानना है कि यहां दरगाह पर की गई हाजरी कभी खाली नहीं जाती है और सच्चे दिल से मांगी गई दुआ व मन्नत जरूर पूरी होती है। इस मौके नगर अध्यक्ष मिथलेश जायसवाल पूर्व साबिर अली नूर हसन सभासद आरिफ अली हकीक अली अय्यूब अली नबी हसन शरीफ इश्तियाक अली चांद बाबू फकरुल हसन आदि मौजूद रहे।