उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस टीम की मुठभेड़ आज यानी बुधवार को दोपहर में चेकिंग के दौरान हुई । थाना सेक्टर-58 की पुलिस और लुटेरें बदमाशों के बीच मुठभेड़ सेक्टर-62 थाना क्षेत्र के सदरमाल खाना के पास हुई । जिसमें आफताब निवासी बिसरख, सूरज निवासी दिल्ली को पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में गोली लगी । गोली पैर में लगने के कारण घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार किया गया ।
नोएडा के थाना-58 में बुधवार को पुलिस टीम और बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया । इन दोनों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में करीब दर्जन भर से ज्यादा केस दर्ज हैं. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है दोनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।