उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

लोकसभा चुनाव को सकुशल कराए जानें के उद्देश्य से समस्त प्रभारी अधिकारियों,आरओ/एआरओ के साथ सीडीओ ने की बैठक

उन्नाव। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, सकुशल, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह द्वारा निर्वाचन संबंधी समस्त प्रभारी अधिकारियों, आरओ/एआरओ के साथ आवश्यक बैठक की गयी।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह द्वारा मतदान/मतगणना हेतु कार्मिकों की नियुक्ति, पोलिंग पार्टी की रवानगी, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, कंट्रोल रूम, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, लेखन सामग्री/मतपेटी एवं मतपत्र व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों हेतु वाहन व्यवस्था, डाक मतपत्र व्यवस्था, वीडियोग्राफी/सीसीटीवी/डिजिटल कैमरा/वेब कास्टिंग व्यवस्था, टेंट/फर्नीचर/बैरीकेडिंग एवं प्रकाश व्यवस्था, मीडिया सेल एवं संचार आदि व्यवस्थाओं से संबंधित प्रभारी अधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी लोग अपने-अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें तथा निर्वाचन आयोग के निर्देश/गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करते हुए अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। कोई भी समस्या होने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी से सहयोग लेकर निर्वाचन कार्य को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्व ढंग से सम्पन्न कराएं। सभी एसडीएम एवं तहसीलदार आपस में समन्वय बनाकर निरन्तर बूथों का निरीक्षण करते रहें। किसी भी बूथ पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की अधिसूचना जारी होने से पहले ही समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। यदि कोई व्यक्ति मतदाताओं को प्रलोभन देकर या डरा धमकाकर किसी पार्टी/उम्मीदवार विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस थानेवार असलाह मिलान कराएं, हिस्ट्रीसीटर, गैरकानूनी गतिविधि के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान की नियमित समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली विभिन्न शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण करें, साथ ही निर्वाचन कंट्रोल रूम में ऐसे कार्मिक लगाए जाएं जिन्हें जानकारी हो और वह त्वरित प्रतिक्रिया दे सकें।

बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम मोहन मीणा एवं हिमांशु गुप्ता, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, एएसपी अखिलेश सिह, डीडीओ संजय पाण्डे, प्रभारी लेखन सामग्री कुलदीप मिश्रा, प्रभारी मीडिया सतीश कुमार आदि प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी, रिटर्निंग आॅफीसर/सहाय रिटर्निंग ऑफिसर आदि मौजूद रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button