गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में शनिवार देर रात मोबाइल शोरूम मालिक शिवम शर्मा का गोली मारकर हत्या कर दी गई पुलिस के अनुसार, इंदिरापुरम इलाके के गांव कनावनी के पास एक वैगनआर कार को खड़ा देखा गया। गांव के लोगों ने करीब जाकर देखा तो कार की ड्राइविंग सीट पर एक लड़का खून से लथपथ मिला।
लोगों को लगा कि एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस को जानकारी देने के बाद कार सवार को अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने भी एक्सीडेंट केस की तरह इलाज शुरू किया। लेकिन, घाव देखने के बाद सामने आया कि शिवम को 3 गोली मारी गईं थी। सामने आया कि शिवम की कनावनी में मोबाइल का शोरूम है। वो फाइनेंस का काम भी करता था।
पुलिस की परिवार के लोगों से ही पूछताछ कर रही है।परिजनों को शिवम के एक दोस्त पर शक है, जिसके बारे में पुलिस को बताया गया है।शिवम के पास रात में एक कॉल आई थी। जिसके बाद वह कार लेकर घर से निकला था।