थाना अमीनाबाद प्रभारी सुनील कुमार आजाद क्षेत्र में बनाये हुए पैन्नी नजर,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(मध्य) क्षेत्र के थाना अमीनाबाद पुलिस ने, अवैध तरीके से हुक्का बार चल रहा था, अमेठी हाऊस बिल्डिंग में चोरी छुपे चल रहा हुक्का बार, रात्रि के दौरान, मुखबिर की सूचना मिली, चौकी मौलवीगंज प्रभारी सुरेन्द्र कुमार को, अमेठी हाउस बिल्डिंग में चोरी चुपके से चल रहा है हुक्का बार, सूचना मिलते ही मौलवीगंज चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर अमेठी हाउस की बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर कर दबिश दे कर 6 व्यक्तियों को धरदबोचा, अभियुक्तगण 1 अदनान सुहैल, नि0 107,33 मलका गेती फाटक हीवेट रोड थाना कैसरबाग जनपद लखनऊ, 2 मिथिलेश कुमार सिंह, 3 अब्दुल हमजा, 4 फजल अब्बास, 5 अता हैदर,6 शब्बीर अली, को गिरफ्तार किया,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना अमीनाबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,