थाना ठाकुरगंज क्षेत्र छोड़ने पर अपराधी हुए मजबूर,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस ने 1 वारंटी थाना बन्थरा लखनऊ से संबंधित आरोपी धीरज उर्फ आदित्य गौतम,नि0 ,444,303, मिश्री की बगिया बर्फ खाना थाना ठाकुरगंज लखनऊ, जिनके घर से गिरफ्तार किया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,