कानपुर हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में जुम्मे के दिन भीड़ इकट्ठा करने को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्टर वायरल हुए। प्रदेश की राजधानी लखनऊ की टीले मस्जिद पर इसको देखते हुए भारी पुलिस बल आज जुम्मे की नमाज से पहले से ही तैनात है।
यह भी पढ़े उत्तर प्रदेश योगी सरकार का लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान जारी
ज्वाइंट कमिश्नर लखनऊ पुलिस ने एक दिन पहले ही धारा 144 लागू कर दिया गया है। मौके पर ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर पीयूष समेत आधा दर्जन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, 4 सेंट्रल समेत छह कंपनियां पीएसी की तैनात है।
सोशल मीडिया पर की हर अफवाह की हो रही निगरानी
लखनऊ पुलिस प्रशासन के द्वारा शुक्रवार की जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया। धारा 144 लागू होने के साथ लखनऊ के करीब 40 बड़ी मस्जिदों पर स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी बल तैनात की गई है। लखनऊ के पश्चिमी क्षेत्र में आने वाली टीले वाली मस्जिद पर करीब 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती जुम्मे की नमाज को लेकर की गई है।