सचिन पाण्डेय
उन्नाव।समाजवादी पार्टी ने ब्लाक हसनगंज में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसके आयोजक डाक्टर एस के वर्मा रहे जिसका संचालन विधान सभा अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान गुड्डू ने किया कार्यकताओं के सम्मान में पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने प्रत्येक कार्यकता को अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया इस समय की भीषण ठंड ने भी कार्यकताओं में जोश देखने को मिला वहीं आम आदमी पार्टी छोड़ कर दर्जनों नेता व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया वक्ताओं मे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया पूर्व विधायक सुन्दर लाल लोधी ने कार्यकताओं से एकजुट होकर अन्नू टंडन को जीतने की अपील की डाक्टर एस के वर्मा जो कि आंचल वर्मा के पति हैं उन्होंने प्रत्येक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा ब्लाक हसनगंज में उमड़ा कार्यकताओं का हुजूम एक एक बूथ पर समाजवादी पार्टी को जीतने का काम करेगा वहीं कार्यकता सम्मान समारोह में पहुंचे सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है वह राम मंदिर पर लोगों का ध्यान हटा कर सत्ता हासिल करना चाहती है जबकि भगवान राम ने सत्ता को त्याग कर लोगों को नई दिशा दी बीजेपी अपने वादों से विफल रही है चाहे बुलट ट्रैन हो चाहे स्मार्ट सिटी चाहे रोजगार सब पर फेल हुई है सब लोग समाजवादी पार्टी की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करें और अन्नू टंडन को भारी मतों से विजयी बनाने पर काम करे पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा रोड से लेकर रोजगार तक सब पर बीजेपी फेल मैं जो वादा करती हूं उसे पूरा करती हूं इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष राजेश यादव जिला पंचायत सदस्य बृजपाल यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतराम यादव संदीप यादव अनवर सिद्दीकी शिव सिंह चौहान अमित शुक्ला अफजल डाक्टर सूर्य नारायन ब्लाक अध्यक्ष सल्तनत बहादुर सिंह प्रेम सिंह राहुल यादव सिद्धेश्वर सिंह चौहान हसरुद्दीन गंगाराम गौतम विनोद रावत अवधेश यादव सहित हजारों महिला पुरुष कार्यकता बैठक में उपस्थित रहे।