देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव। गुरूवार सुबह बहन को BA का पेपर दिलाने जा रहे भाई का रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। वही बहन गंभीर रूप से घायल हो गई, जिस कारण उसका BA का पेपर भी छूट गया। गंभीर अवस्था में बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बता दे की आज सुबह 6 बजे ही भाई अपनी बहन को लेकर उन्नाव के थाना औरास के रानीखेड़ा से बांगरमऊ के गंजमुरादाबाद में सेंटर पर पेपर दिलाने जा रहा था इसी दौरान बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शादीपुर गांव के पास खड़े ट्रक में कोहरे के चलते पीछे से बाइक टकरा गई। हादसे में भाई की मौत हो गई और बहन जख्मी हो गई। बहन के जख्मी होने से उसका पेपर छूट गया। घायल बहन को बांगरमऊ अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वही मृतक भाई के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।