जनपद- लखीमपुर खीरी
ब्यूरो – अनूप वर्मा
जानकारी के अनुसार कस्बा जंगबहादुर गंज नेशनल हाईवे 30 बाईपास पनेई तिराहे के पास समय करीब 1:45 बजे तेज गति से आ रही रामपुर डिपो बस संख्या UP 78 JN 9733 लखनऊ जा रही थी के द्वारा एक साइकिल सवार सत्यपाल पुत्र निर्मल 50 निवासी नयागांव किशोरी थाना पसगंवा खीरी के पीछे से टक्कर मार दी। जिससे साइकिल पर पीछे बैठी पत्नी कांति 45 भी घायल हो गयी, पुलिस द्वारा घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां भेजा गया,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया है। बही पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए रोडवेज बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर,बस को पेट्रोल पंप पर खड़ा करा दिया,ब सवारियों को दूसरी बस में बिठाकर भेजवा दिया। बस चालक ने पुलिस को अपना नाम जफर पुत्र रौत खां निवासी मोहल्ला चहामोटी कलम, पीएस गंज,जिला रामपुर बताया है, अब देखना यह है कि विभाग लापरवाह ड्राइवर पर क्या कार्यवाही करता हैं।