उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

जनपद में आयोजित राज्य स्तरीय साइकिलिंग ट्रायल में कई जनपदों से आए खिलाडियों का लिया गया ट्रायल

सचिन पाण्डेय

उन्नाव। उत्तर प्रदेश टैक साइकलिंग ट्रायल के संबंध में होने वाले राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप 2023 24 के लिए उत्तर प्रदेश टीम घोषित उत्तर प्रदेश साइकलिंग ट्रायल मे आए हुए जनपद इस प्रकार हैं आगरा, कानपुर,अलीगढ़, गाजियाबाद, चंदौली, मुरादाबाद, अयोध्या, के 25 पुरुष महिला साइकिलिस्ट एव ऑफिशियल ने प्रतिभा किया सीएफआई नई दिल्ली के द्वारा अयोध्या आईएसओ में साइकलिंग कोच ऑर्गेनाइजर बनाकर भेजा गया पुरुष वर्ग में 1)सैयद मर्दानगी मुरादाबाद 2) मुलायम यादव चंदौली 3) अविनाश कुमार कानपुर 4) सागर गाजियाबाद 5) सुमित गुर्जर आगरा 6) अनुज कुमार अलीगढ़।
सब जूनियर बालक वर्ग में 1) खालिद बागी मुरादाबाद
सब जूनियर बालिका वर्ग में 1) अंकित वर्मा अयोध्या
जूनियर महिला वर्ग 1) आकांक्षा वर्मा अयोध्या
आयोजन जिला साइकलिंग एसोसिएशन उन्नाव द्वारा राज्य स्त्ररीय साइकिलिंग प्रतियोगिता ट्रायल कराया गया
उपरोक्त ट्रायल में आर.के.गुप्ता उ.प्र.साइकलिंग एसोसिएशन , आमिर खान सचिव जिला साइकलिंग एसोसिएशन उन्नाव ,बृजेश शुक्ला, रवि कुमार , सुजीत कुमार , सुमित कुमार (यह सभी कानपुर )नदीम अहमद लखनऊ रेल को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button