सचिन पाण्डेय
उन्नाव। यातायात माह के तहत शुक्रवार को टीएसआई तिलक सिंह की टीम ने स्थानीय विद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए मार्ग पर चलते समय उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी। इस दौरान विद्यालय संचालक एडवोकेट रत्नम चौरसिया, समाजसेवी स्वयंवर राजपूत समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देश एवं यातायात सीओ के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस लगातार छात्रों एवं आम नागरिकों को सजग करने के लिए यातायात जागरुकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय कस्बा के श्रीमती राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल शिव-विहार में टीएसआई तिलक सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम ने छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनके अनुपालन हेतु प्रेरित किया। तिलक सिंह ने जेब्रा क्रॉसिंग के विषय में विस्तार से छात्रों को बताया। साथ ही शिक्षकों एवं वरिष्ठ नागरिकों को कार में यात्रा करते समय सीट बेल्ट लगाने एवं बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की सलाह दी और उसके हानि और लाभ बताए। उन्होंने कहा कि सावधानी ही बचाव है। दुर्घटना से देर भली जैसे स्लोगन का मतलब भी समझाया। विद्यालय संचालक एडवोकेट रत्नम चौरसिया ने टीएसआई तिलक सिंह को सम्मानित करते हुए उनका और पूरी टीम का आभार जताया। इस दौरान हेड कांस्टेबल राम प्रकाश व रुप नारायण, मुकेश कुमार, समाजसेवी स्वयंवर राजपूत, शिक्षकों में गौरव शर्मा, अभय गुप्ता, आवेश अवस्थी, पारस बाजपेई आदि मौजूद रहे।