देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी बीघापुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना अचलगंज पुलिस बल द्वारा एक नफर वारण्टी को किया गया गिरफ्तार।
थाना स्थानीय पर दिनांक 03.11.23 न्यायालय जनपद उन्नाव द्वारा case no 574/ 23 अ0सं0 190/21 धारा 307/504/506 भादवि में कई बार आदेशिकाएं जारी किए जाने के बाबजूद अभि0 द्वारा न्यायालय के समक्ष हाजिर न होने के कारण विशेष न्यायालय सिविल जज (सी(डि()) एफटीसी उन्नाव द्वारा जारी NBW के अनुपालन में थाना अचलगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभि0 / वारण्टी शशि दुबे पुत्र अमृतप्रसाद नि0 ग्राम मोहद्दीनपुर थाना अचलगंज उन्नाव को दिनांक 03.11.2023 को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।